भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 74 | BNSS Section 74 in Hindi

Bharatiya Nagarik Suraksha Sanhita, 2023 Section 74 in Hindi

  1. (1) गिरफ्तारी का वारंट मामूली तौर पर एक या अधिक पुलिस अधिकारियों को निदिष्ट होगा; किंतु यदि ऐसे वारंट का तुरंत निष्पादन आवश्यक है और कोई पुलिस अधिकारी तुरंत न मिल सके तो वारंट जारी करने वाला न्यायालय किसी अन्य व्यक्ति या व्यक्तियों को उसे निदिष्ट कर सकता है और ऐसा व्यक्ति या ऐसे व्यक्ति उसका निष्पादन करेंगे ।

(2) जब वारंट एक से अधिक अधिकारियों या व्यक्तियों को निदिष्ट है तब उसका निष्पादन उन सबके द्वारा या उनमें से किसी एक या अधिक के द्वारा किया जा सकता है।

Bharatiya Nagarik Suraksha Sanhita, 2023 Section 74 in English

  1. (1) A warrant of arrest shall ordinarily be directed to one or more police officers; but the Court issuing such a warrant may, if its immediate execution is necessary and no police officer is immediately available, direct it to any other person or persons, and such person or persons shall execute the same.
    (2) When a warrant is directed to more officers or persons than one, it may be executed by all, or by any one or more of them.

Leave a comment

error: Content is protected !!